कलेक्टर ने रूपनगर में जरूरतमंदों के साथ मनाई दिवाली, बांटी मिठाई-पटाखे

शेयर करे

बड़वानी।

​कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने सोमवार (20 अक्टूबर 2025) को दीपावली का त्यौहार जरूरतमंदों के साथ मनाते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की। कलेक्टर बड़वानी नगर के रूपनगर क्षेत्र में पहुंचीं और वहाँ निवासरत लोगों को सपरिवार दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

​कलेक्टर ने इस दौरान बच्चों और परिवारों को मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जरूरतमंद बच्चों की छोटी-छोटी खुशियों से उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट आती है, उसे देखकर मिलने वाला सुकून शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

कलेक्टर के इस कदम की लोगों ने सराहना की, जिसने स्थानीय निवासियों के साथ अधिकारी के मानवीय और भावनात्मक जुड़ाव को प्रदर्शित किया। इस दौरान उनके साथ बड़वानी एसडीएम श्री भूपेन्द्र रावत भी उपस्थित थे।