*कलेक्टर नीतू माथुर ने जिलेवासियो से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)  अभियान में सहयोग करने की अपील की*

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नीतू माथुर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 04 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत घर घर गणना चरण के माध्यम से जिले के समस्त निवासी के निवास स्थल पर मतदाता सत्यापन अभियान का 04 नवंबर से प्रारंभ किया गया है। यह अभियान मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित हो तथा कोई अपात्र प्रविष्टि मतदाता सूची में न रहे। अभियान के तहत प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाताओं के निवास पर जाकर उनके नाम, पता, आयु एवं अन्य विवरण का भौतिक सत्यापन करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा सभी नागरिकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है।