कसरावद (खरगोन)। अनीस खान
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं और किसानों ने शुक्रवार (24 अक्टूबर 2025) को अपनी प्रमुख मांगों को लेकर कसरावद कृषि उपज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। किसानों की मुख्य मांगें थीं कि सीसीआई (कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की खरीदी तुरंत शुरू की जाए और कपास की खरीदी में नमी की मानक सीमा 12% से बढ़ाकर 20% की जाए।
किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक सीसीआई की खरीदी चालू नहीं की जाएगी, तब तक मंडी गेट का ताला नहीं हटाया जाएगा।
प्रशासन की समझाइश पर खुला ताला:
मंडी गेट पर ताला लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। तहसीलदार कैलाश डामर और कृषि विभाग के अधिकारी सेंगर साहब ने किसानों से बातचीत की और उन्हें समझाइश दी। लंबी बातचीत और आश्वासन के बाद किसानों ने मंडी गेट का ताला खोल दिया, जिससे मंडी का कामकाज सामान्य हो सका।
मौके पर मौजूद रहे:
इस प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तहसील अध्यक्ष गोरेलाल, जिला संगठन मंत्री संतोष गुर्जर, नगर अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, निमाड़ मालवा प्रांत संगठन मंत्री नंदा राम गुर्जर, विश्राम दादा, दीपक, रामेश्वर बम जीजा, महेश राठौर सहित महासंघ के समस्त कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
किसानों ने प्रशासन से अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।




