जिलाधिकारी द्वारा किया गया छात्रावास एवंआश्रमों का निरीक्षण

शेयर करे

बड़वानी 08 अक्टूबर 2025/जिला अन्तर्गत संचालित समस्त छात्रावास/आश्रम में जिला अधिकारियों को छात्रावास/आश्रमों के निरीक्षण प्रतिमाह किये जाने हेतु आदेश जारी किये गये है। कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशानुसार निरीक्षणकर्ता पालक अधिकारी/कर्मचारी को जिले के समस्त छात्रावास/आश्रमों में जनजातीय छात्रावास/आश्रमों में परख एप के माध्यम से एवं अन्य छात्रावास/आश्रमों में दिये गये निर्धारित निरीक्षण पत्रक में निरीक्षण कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके तारतम्य में जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समस्त छात्रावास/आश्रमों का निरीक्षण किया गया है।